माँ-बाप सोच रहे बच्चा पढ़ने जा रहा स्कूल पर शिक्षक लगवा रहे झाड़ू:
शासन द्वारा भले ही स्कूलों की व्यवस्था सुधारने और शिक्षको का वेतन बढ़ाने के लिए पानी की तरह पैसा वहाया जा रहा हो, लेकिन बाबजूद इसके शासकीय स्कूलो में व्यवस्थाएं सुधारने का नाम नहीं ले रहीं हैं। स्कूलों के शिक्षकों द्वारा शासन के सारे नियम कानूनों को ताक पर रख कर अपनी मनमर्जी से स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। पूरी तरह प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियो से वेखौफ होकर ये शिक्षक अपनी मर्जी से मन माफिक समय पर स्कूल खोलते हंै या फिर स्कूल जाना या न जाना ये अपने मन के मुताबिक ही तय करते हंै। इस मामले में जब ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे शासकीय स्कूलो की ग्राउंड रिपोर्ट देखी गई तो काफी दयनीय स्थिती सामने आई
School child, students, education, mp shiksha, teacher, cleaning school by children
No comments:
Post a Comment