3 सितंबर को होगी संगठन की समीक्षा बैठक
भोपाल। राजधानी ही नहीं, अपितु पूरे प्रदेश में मीना समाज के छात्रावास निर्माण को लेकर संगठन पदाधिकारियों की सामाजिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। मीना समाज सेवा संगठन के तत्वावधान में गत रविवार को जहां मंदसौर जिले के भानपुरा में व्यापक स्तर पर प्रतिभा सम्मान का अयोजन किया गया, वहीं आगामी 3 सितंबर को राजधानी में संगठन की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेश कार्यालय मंत्री पदमसिंह मीना तथा विष्णुप्रसाद मीना ने बताया कि आगामी तीन सितंबर को होने वाली बैठक में होशंगाबाद रोड स्थित मिसरोद में मीना समाज के छात्र-छात्राओं के लिए बनने जा रहे छात्रावास निर्माण को लेकर अब तक की गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि लगभग तीन करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस छात्रावास के लिए विभिन्न जिलों के सामाजिक संगठनों, संगठन पदाधिकारियों वरिष्ठ समाजसेवियों का उत्साह निरंतर बढ़ रहा है। इसी का परिणाम है कि लोग स्वेच्छिक दान के रूप में एक-एक लाख रुपए का सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भानपुरा में आयोजित सम्मान समारोह में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश लालाराम मीणा द्वारा कोषाध्यक्ष जगदीश मीणा को ‘मत्स्य गौरव’सम्मान से सम्मानित किया गया था। इसी तरह 3 सितंबर की समीक्षा बैठक में भी उत्साहित और प्रेरक पदाधिकारियों को उचित दिशानिर्देश दिए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment