1453971' type='text/javascript' raj: अब भोपाल में हो सकेगी लंदन की पढ़ाई

Wednesday, April 08, 2009

अब भोपाल में हो सकेगी लंदन की पढ़ाई

। अब भारतीय छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की पढ़ाई भोपाल में ही उपलब्ध हो जाएगी। भोपाल स्थित गैर लाभकारी संगठन जेएसडब्ल्यूएएस ने इसकी पहल की है और यह लीड मेट इंडिया भोपाल के तहत आगामी सितम्बर से अंडरग्रेजुएट कोर्स से अकादमिक सत्र की शुरुआत हो जाएगी। इसमें लंदन स्थित जाने-माने लीड मेट्रोपोलिटन विवि से प्रबंधन के विभिन्न पाठयक्रमाें के तहत डिग्री प्राप्त होगी और भारतीय छात्रों का यह सपना अब देश में ही साकार हो जाएगा तथा उन्हें लंदन नहीं जाना पड़ेगा। इसकी घोषणा गत दिन लंदन स्थित लीड मेट्रोपोलिटन विवि के उपकुलपति स्टीफन पार्किन्सन एवं जेड डब्ल्यूएएस के अध्यक्ष हरिओम गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन में की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 तक कैंपस में पोस्टग्रेजुएट कोर्स भी प्रारम्भ हो जाएंगे। स्टीफन ने बताया कि लीड विवि अपनी सौ साल पुरानी उच्च अकादमिक गुणवत्ता को भोपाल कैंपस में भी बरकरार रखेगा। उन्हाेंने कहा कि छात्रों को यहां लंदन स्थित कैंपस के मुकाबले विभिन्न पाठयक्रमाें के लिए निर्धारित शुल्क में 70 प्रतिशत तक राहत मिलेगी। इसके साथ पाठयक्रम के एक भाग के रूप में छात्रों को लंदन स्थित लीड विवि में एक सत्र बिताने का अवसर दिया जाएगा। यही नहीं भोपाल कैम्पस से स्नातक की पढाई कर चुके छात्र लंदन स्थित लीड विवि में सीधे दाखिला ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि कुल 36 एकड़ में फैला लीड मेट इण्डिया भोपाल कैम्पस पूर्णतः आवासीय होगा। छात्रावास में पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। साथ ही छात्रावास में अनूठी लाइब्रेरी होगी और कैंपस में तमाम प्रकार की सुविधाएं रहेंगी।

1 comment:

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com

मिशन-2019 : मप्र में भाजपा को सता रहा कई सीटों पर खतरा, चेहरे बदलने की तैयारी | Weblooktimes.com